Login
Your Email
Pasword
Home
Write
Trending
History
Liked
Earning

69000, सहायक शिक्षक भर्ती में न्यायपालिका द्वारा तारीख पर तारीख-सुनवाई आज

उत्तर प्रदेश राज्य में 69000, सहायक शिक्षक भर्ती पर न्यायपालिका द्वारा तारीख पर तारीख मिलने से उम्मीदवारों को मानसिक व्यथा का समाना करना पड़ रहा है !

Do you have similar website/ Product?
Show in this page just for only $2 (for a month)
Create an Ad
0/60
0/180

[लखनऊ]- उत्तर प्रदेश 69000, सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को राज्य सरकार द्वारा आयोजित करायी गयी ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक भर्ती में लगभग 4 लाख उमीदवारों द्वारा यह परीक्षा दी गयी! जिसकी उत्तर कुंजी पी.एन.पी. द्वारा 8 जनवरी को जरीं कर दी गई! परन्तु इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर परिणाम को 22 जनवरी तक जारी किया जाना था, लेकिन परिणाम से पहले सरकार द्वारा जारी उचित न्यूनतम कट ऑफ 60-65 % को शिक्षामित्रों द्वारा लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी गयी ! जिस पर लखनऊ खंडपीठ न्यायालय में जस्टिस राकेश चौहान की बेंच ने परीक्षा परिणाम पर status quo का आदेश जारी कर दिया!
सरकार की मंशा हैं की वह भर्ती लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी माह में आचार संहिता से पहले पूर्ण करना चाहती है! परन्तु राज्य सरकार द्वारा जारी 60-65% कट ऑफ़ मुद्दे पर शिक्षामित्रों द्वारा डाली गयी याचिका के कारण 60 व 65 % पर सफल बेरोजगार उमीदवारों को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है! 
सरकार द्वारा जारी कट ऑफ 60-65% के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के शिक्षा में सुधार एवं शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए योग्य शिक्षको का चयन 60-65% पर करना चाहती है! परन्तु न्यायालय द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती में सिर्फ तारीख पर तारीख मिलने से 60-65% पर सफल बेरोजगार उमीदवारों को मानसिक  व्यथा का समाना करना पड़ रहा है, सरकार को लखनऊ खंडपीठ न्यायालय से निर्णय आने का इंतज़ार हैं! राज्य सरकार की तैयारी पूर्ण है निर्णय आने के बाद जल्द ही उत्तर कुंजी जारी कर एक दिन में परिणाम कुछ घंटो बाद जारी किया जायेगा! 
लेकिन बेरोजगार उम्मीदवारों का यह कहना है की सरकार के विरुद्ध शिक्षामित्रों द्वारा à¤¦à¤¾à¤–िल याचिका के कारण उन्हें मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है! तथा उनका कहना है की उन्होंने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में सफल होने के लिए दिन रात मेहनत की है ! और यह भर्ती 60-65% पर लोकसभा चुनाव से पहले पूरी नही हो पाई तो यह बहुत लम्बे समय के लिए लटक सकती है जिसका परिणाम सरकार को लोकसभा चुनाव के नतीजो में देखने को मिल सकता है!

CONTINUE READING
#69000
#शिक्षक भर्ती
#सरकार
#कोर्ट #तारीख-पर-तारीख
#कट-ऑफ़
मानसिक-व्यथा
#सफल-उम्मीदवार
POLITICAL NEWS
VISHAL SINGH
POLITICAL NEWS